बहरागोड़ा : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की यह पहली बैठक है. सभी पंसस क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लोगों तक पहुंचायें. मौके पर बीडीओ ज्ञानमणी एक्का ने कहा कि बरसात के जल संचय के लिए क्षेत्र में डोभा निर्माण की योजना जोरों से चल रही है.
क्षेत्र में 222 डोभा बनाये जायेंगे. हर गांव में मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण किया जायेगा. क्षेत्र में 5490 डोभा बनाये जायेंगे. मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी राज गोपाल गुप्ता, कनीय अभियंता सुरेंद्र सिंह और सीओ जयवंती देवगम ने सदस्यों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उप प्रमुख रूमा रानी दूबे, पंसस संध्या रानी मंगल, अशोक पंडा, सुमती पात्र, हपो मुर्मू, रोबीन नायक, प्रदीप बेहरा, टुंपा पैड़ा, राधा गोविंद भोक्ता, पदाधिकारी शिवानंद घटवारी, एलइओ फीलसीता बाल्ला आदि उपस्थित थे.