चाकुलिया : प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दूसरे दिन सोमवार की शाम मंदिर प्रांगण में धर्म सभा आयोजित हुई. धर्म सभा को संबोधित करते हुए रामकृष्ण मठ गदाधर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी तद बुद्धानंद ने कहा कि मंदिर बैठक खाना है. यहां बैठ कर मनुष्य भगवान को बुलाते हैं. मंदिर में भक्ति की भावना और मन को एकाग्रता मिलती है.
Advertisement
मंदिर में मिलती है मन को एकाग्रता : स्वामी बुद्धानंद
चाकुलिया : प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दूसरे दिन सोमवार की शाम मंदिर प्रांगण में धर्म सभा आयोजित हुई. धर्म सभा को संबोधित करते हुए रामकृष्ण मठ गदाधर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी तद बुद्धानंद ने कहा कि मंदिर बैठक खाना है. यहां बैठ कर मनुष्य भगवान को बुलाते हैं. मंदिर में भक्ति की भावना और मन […]
उन्होंने कहा कि मंदिर में भगवान के प्रति भाव जगता है. रामकृष्ण परमहंस के मनुष्य जीवन में अवतार लेने का मुख्य उद्देश्य लोगों को त्याग और प्रेम की भावना जगाना था. उन्होंने कहा कि मनुष्य उनकी जीवनी को आदर्श मान कर उनके बताये मार्गों पर चलें, तभी मनुष्य का जीवन सार्थक होगा. उन्होंने कहा कि शिबू रंजन खां के अथक प्रयास से चाकुलिया जैसे छोटे शहर में रामकृष्ण परमहंस देव की मंदिर की स्थापना हुई है.
सभा को घाटशिला राम कृष्ण मठ के स्वामी परतत्वानंद, जमशेदपुर रामकृष्ण मिशन के स्वामी करुणामयानंद, राम कृष्ण मिशन बैलूड मठ के स्वामी शुभकरानंद आदि ने संबोधित किया. सभा में भक्तों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के पूर्व श्यामल खां ने सभी महंतो का स्वागत गुलदस्ता देकर किया. पिता की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement