आदिम जनजाति मंच और महिला सशक्ती मंच की पहल
Advertisement
शराब बंदी की मांग पर महिलाओं का जुलूस
आदिम जनजाति मंच और महिला सशक्ती मंच की पहल धीभांगा, तेलीमारा, लेंजोबेड़ा, खेलाडीह, बनगोड़ा से गुजरा जुलूस मुसाबनी : आदिम जनजाति मंच और महिला सशक्ति मंच ने सोमवार को पारुलिया पंचायत के छोलागोड़ा चौक से जुलूस निकाल कर शराब के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया. जुलूस में शामिल महिलाएं व पुरुष हाथ में नारे लिखी […]
धीभांगा, तेलीमारा, लेंजोबेड़ा, खेलाडीह, बनगोड़ा से गुजरा जुलूस
मुसाबनी : आदिम जनजाति मंच और महिला सशक्ति मंच ने सोमवार को पारुलिया पंचायत के छोलागोड़ा चौक से जुलूस निकाल कर शराब के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया. जुलूस में शामिल महिलाएं व पुरुष हाथ में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे. तख्तियों में दारू पीना छोड़ देंगे, घर परिवार में खुशियां भर देंगे.
सभी महिलाओं का एक ही नारा, नशा मुक्त परिवार हमारा. हर माता को समझना है, अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजना है आदि लिखे हुए थे. जुलूस का नेतृत्व में महिला सशक्ती मंच की मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष सुबला सोरेन, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष दुलारी हेंब्रम, सदस्य हीरा हांसदा, आदिम जनजाति मंच के अध्यक्ष राजू सबर कर रहे थे.
जुलूस धीभांगा, तेलीमारा होते हुए लेंजोबेड़ा पहुंचा. वहां से खेलाडीह होते हुए बनगोड़ा पहुंच कर समाप्त हुआ. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों ने करीब चार किमी जुलूस निकाल कर गांवों में शराब छोड़ने व बच्चों को शिक्षित करने का संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement