बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के विभिन्न गांवों में भीषण पेयजल संकट है. ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. पंचायत में 160 चापाकल हैं. इनमें 102 चापाकल खराब हैं. पंचायत की आबादी 5500 है. पंचायत के ग्रामीण 58 चापाकल के भरोसे हैं. करकट्टा गांव में जलापूर्ति योजना तो बनी है, परंतु इससे सिर्फ 40 परिवार को पानी मिलता है. पंचायत के अधिकतर गांव के चापाकल खराब हैं. ग्रामीण किसी के घर से लाइन में खड़े होकर पानी लेते हैं.
बढ़ती गर्मी के कारण पंचायत के 45 तालाब में 39 तालाब सूख चुके हैं. इससे ग्रामीणों के साथ साथ जानवरों को भी नहाने में काफी परेशानी हो रही है. पंचायत की मुखिया पानसरी हांसदा ने बताया कि पंचायत में खराब पड़े चापाकल की सूची पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है. विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. जनप्रतिनिधियों के पास फंड नहीं होने के कारण खराब चापाकल की मरम्मत नहीं करवा पा रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर रोजाना ग्रामीण उनके घर पहुंचते हैं.