गोपालपुर : गोपालपुर महावीर व्यायाम अखाड़ा कमेटी का जुलूस बजरंग बली के मंदिर से निकला और मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचा. यहां से जुलूस बी ब्लॉक गया. जुलूस का नेतृत्व सत्यनारायण सिंह, राम सिंहासन सिंह, टिंकु सिंह, शैलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश कर रहे थे.
Advertisement
इन कमेटियों ने भी निकाला जुलूस
गोपालपुर : गोपालपुर महावीर व्यायाम अखाड़ा कमेटी का जुलूस बजरंग बली के मंदिर से निकला और मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचा. यहां से जुलूस बी ब्लॉक गया. जुलूस का नेतृत्व सत्यनारायण सिंह, राम सिंहासन सिंह, टिंकु सिंह, शैलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश कर रहे थे. मऊभंडार शिव मंदिर: शिव मंदिर […]
मऊभंडार शिव मंदिर: शिव मंदिर का जुलूस शिव मंदिर से निकला. जुलूस में विधायक लक्ष्मण टुडू और 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव तलवार के साथ शामिल हुए. उनका कमेटी के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया. जुलूस यहां से निकल कर मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए टुमानडुंगरी पहुंचा. जुलूस के साथ हरिजन बस्ती प्रसाणता अखाड़ा कमेटी और मनोहर कॉलोनी रामनवमी अखाड़ा कमेटी का जुलूस भी शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व बीएन सिंहदेव, ओम प्रकाश सिंह, प्रकाश जायसवाल, विजय पांडेय, मनतोष मंडल आदि शामिल थे. जगह- जगह शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी.
बी ब्लॉक: बी ब्लॉक महावीर क्लब रामनवमी अखाड़ा का जुलूस बी ब्लॉक से निकला. शिव मंदिर पहुंचने के बाद जुलूस मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए टुमानडुंगरी पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व एस राजन, प्रशांत सिंह, अमित राय, राकेश दुबे, शंभू जेना, संजीव सिंह तोमर आदि शामिल थे. इधर, टुमानडुंगरी अखाड़ा कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में अखाड़ा कमेटी के सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement