सोनुवा : सोनुवा लैंपस में विगत दिनों अपनी परिपक्वता राशि के भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर एनएनडी योजना के ग्राहकों ने हंगामा किया था. जिसके बाद लैंपस प्रबंधन सभी बही–खातों की जांच में जुट गया है.
Advertisement
एजेंट ने जमा की कम राशि, हो रही है जांच: रोकड़पाल
सोनुवा : सोनुवा लैंपस में विगत दिनों अपनी परिपक्वता राशि के भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर एनएनडी योजना के ग्राहकों ने हंगामा किया था. जिसके बाद लैंपस प्रबंधन सभी बही–खातों की जांच में जुट गया है. सोमवार को लैंपस के रोकड़पाल सेलाय कोड़ाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2013–14 […]
सोमवार को लैंपस के रोकड़पाल सेलाय कोड़ाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2013–14 व वर्ष 2015–16 के बही–खातें की जांच हो रही है. जिसमें अब तक डेली डिपोजिट रजिस्टर व खाताधारियों के लेजर बही में एजेंट द्वारा लिखे गये राशि में काफी अंतर पाया जा रहा है.
जिसके कारण बही–खातें में हिसाब का मिलान नहीं हो पा रहा है व ग्राहकों को भुगतान करने में परेशानी हो रही है. रोकड़पाल सेलाय कोड़ाह ने बताया कि वर्ष 2013–14 व वर्ष 2015–16 के बही–खातें की जांच के लिए करीब दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा. जिसके बाद सभी ग्राहकों को परिपक्वता राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने ग्राहकों से राशि भुगतान के लिए 20 दिनों का समय मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement