10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना फरार गुर्गे गिरफ्तार

जुआ संचालक िगरोह के खिलाफ छापेमारी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के एनएच-33 से होटल (मोटल) में रविवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने जुआ खेलाने वाले गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया. हालांकि मुख्य संचालक तापस बेरा फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार […]

जुआ संचालक िगरोह के खिलाफ छापेमारी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के एनएच-33 से होटल (मोटल) में रविवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने जुआ खेलाने वाले गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया. हालांकि मुख्य संचालक तापस बेरा फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, बहरागोड़ा के थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी और श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
गिरोह के सदस्य मोटल में भाड़े पर कमरा लेकर ठहरे थे. इनके पास से जुआ खेलाने वाली चकरी और 10,380 रुपये नकद जब्त किये गये. थाना प्रभारी श्री तिवारी के बयान पर कांड संख्या 14/16 भादवि की धारा 420, 120 (बी), 34 और जुआ अधिनियम 11 के तहत 20 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि मोटल में कुछ जुआरी ठहरे हैं. ये ओड़िशा और बंगाल में जुआ खेला कर ठगते हैं. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
वी-एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट का गोदाम सील
पुलिस ने मोटल से सटे वी-एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम को सील कर दिया. थाना प्रभारी ने ताला पर हस्ताक्षर युक्त कागज चिपका कर सील किया. इससे ट्रांसपोर्ट का काम ठप रहा. मैनेजर ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि पुलिस ने गोदाम को सील क्यों किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मोटल से संलग्न होने के कारण गोदाम को सील किया गया. एसडीपीओ के आदेश पर सील हटा लिया जायेगा.
गुप्त सूचना का आधार पर मोटल में छापामारी कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जेल भेजा जायेगा. उक्त लोग ओड़िशा और बंगाल में जुआ खेला कर लोगों को ठगते थे.
-संजीव कुमार बेसरा, एसडीपीओ, घाटशिला
इन्हें गिरफ्तार किया गया
मनोज सिंह (झरिया), मनोज कुमार वर्मा (गढ़ाबासा), रामेश्वर सिंह (कांटी), जीतेंद्र कुमार (छायागढ़), असीम अंसारी (बरबड्डा), शंकर चौधरी ( छायागढ़) अमोद कुमार ( कुंदरपट्टी), संजय कुमार मंडल ( आमलापाड़ा), मिठु मंडल (धनुयाडीह), अरविंद कुमार ( तलहट्टा), पंजज साव ( नयामतपुर), विरेंद्र निसात (धनुयाडिही), रंजीत कुमार निसात ( धनुयाडिही), नौसाद अंसारी (नयामतपुर), किशोर गुप्ता ( सिंदरी), अजय प्रधान ( गुदरी), टिपु चौधरी( कर मैदान), निरंजन चौधरी (सुलतानगंज) और विनोद सिंह धनुडिही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें