सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम से टीएमएच ले जाने के दौरान पत्नी ने रास्ते में दम तोड़ा. पत्नी को बचाने के क्रम में पति के हाथ व पैर झुलस गये.
Advertisement
स्टोव फटने से पत्नी की मौत, पति झुलसा
सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम से टीएमएच ले जाने के दौरान पत्नी ने रास्ते में दम तोड़ा. पत्नी को बचाने के क्रम में पति के हाथ व पैर झुलस गये. घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा में शनिवार को दोपहर में खाना बनाते समत स्टोव ब्लास्ट करने से आद्री मंडल (19) की मौत हो गयी […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा में शनिवार को दोपहर में खाना बनाते समत स्टोव ब्लास्ट करने से आद्री मंडल (19) की मौत हो गयी और उसे बचाने के क्रम में पति रंजीत मंडल (24) बुरी तरह से झुलस गया. उसका हाथ और पैर झुलस गया है. आद्री को इलाज के लिए सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सक ने टीएमएच रेफर कर दिया. आद्री को रामकृष्ण मठ के एंबुलेंस से टीएमएच ले जाया जा रहा था.
टीएमएच पहुंचने के पूर्व ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. टीएमएच पहुंचने के बाद चिकित्सक ने आद्री को मृत घोषित कर दिया. इधर, उसके पति रंजीत का चिकित्सक ने उपचार किया. उसके झुलसे और हाथ पैर का इलाज किया. झुलसे भाग को बैंडेज से बांध दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत की पत्नी उपरी तल्ले पर रहते हैं. वह दोपहर में खाना बना रही थी. अचानक स्टोब ब्लास्ट कर गया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गयी. उसे बचाने गया पति भी झुलस गया.
घटना की सूचना मिलते ही पिता पहुंचे:इधर, बेटी की मौत की सूचना पाकर पश्चिम बंगाल के फूलबेड़िया गांव से कृष्ण मंडल दाहीगोड़ा पहुंच गये हैं. बेटी का शव देख कर वे रोने लगे. उन्होंने कहा कि बेटी तो उनकी चली गयी. अब केस मुकदमा कराने से बेटी वापस नहीं आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement