19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को विदाई

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित जेकेएम उच्च विद्यालय और सीएमजेकेएम इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मैट्रिक के 157 व इंटर के 52 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. समारोह का उद्घाटन कॉलेज के निर्देशक कर्नल एसजे सिंह, जेके महतो, स्कूल की एचएम जितिका महतो, शिक्षक अजीत पांडा, संजू राय, प्रमिला मांझी कविता महतो, […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित जेकेएम उच्च विद्यालय और सीएमजेकेएम इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मैट्रिक के 157 व इंटर के 52 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. समारोह का उद्घाटन कॉलेज के निर्देशक कर्नल एसजे सिंह, जेके महतो, स्कूल की एचएम जितिका महतो, शिक्षक अजीत पांडा, संजू राय, प्रमिला मांझी कविता महतो, विश्वजीत महतो, शक्तिपद घोष, बालीराम हेंब्रम, शिवचरण सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

मौके पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. दीपा एंड ग्रुप ने स्वागत गीत पेश किया. नौवीं की किरण और दीपा ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाया. छात्र शक्ति कुमार, राहुल भकत, सिमंत, छात्रा सुमित्रा रूहीदास, संगीता कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया. रूपा ने मनमोहक नृत्य पेश किया. नौवीं के संजय एंड ग्रुप, कपिल कैवर्त, गीता, अमित मार्डी, सुनाराम एंड ग्रुप, ममता और रमेश एंड ग्रुप ने मन मोहक नृत्य पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें