घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बीडीओ मृत्युंजय कुमार की पहल पर छत्रडांगा के बड़ाया सबर का इलाज मंगलवार को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ. बीडीओ ने बड़ाय सबर को अस्पताल लाने के लिए एबुलेंस भेजा. एंबुलेंस से बड़ाय सबर को अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने शुरू कर दिया है. डॉ टुडू ने कहा कि बड़ाया सबर बीमार है. जांच की प्रक्रिया पूरी होेन के बाद ही पता चल पायेगा का उसे कौन सी बीमारी है.
बीडीओ ने कालचिती के मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरन और छत्रडांगा के वार्ड सदस्य को भरोसा दिलाया कि सबर के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से पहल कर सबर को इलाज के लिए 11 हजार रुपये दिये जायेंगे. जरूरत पड़ी तो और राशि जिला कल्याण पदाधिकारी से अनुमोदन कराया जायेगा. .