घाटशिला : घाटशिला में कांग्रेसियों ने सोमवार को तापस चटर्जी के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में बिजली विपत्र में हुई त्रुटियों में सुधार करने,काशिदा और न्यू कॉलोनी में घरों के ऊपर से गुजरे तार को हटाने, झाटीझरना और आसना पंचायत में खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने, उपभोक्ताओं के मीटर में सुधार करने, मुसाबनी से घाटशिला तक 11 हजार वोल्ट के तार को बदलने, घाटशिला मेन रोड के खराब तारों को बदलने समेत अन्य मांगे शामिल हैं.
तापस चटर्जी ने कहा कि अगर विभाग इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की तो पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. कार्यपालक अभियंता ने कांग्रेसियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई होगी. मौके पर काल्टु चक्रवती, सत्यजीत सीट, अमित राय, मोहन महंती, मंगल मांडी, कन्हैया शर्मा, बबलू नायक, नवीन साव, सोमोन सीट, प्रदीप भद्र समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे. इधर, पेड़ेडेरा और जाराडांगा के ग्रामीण भी बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और गांव में बिजली पहुंचाने की मांग की.