घाटशिला में युवाओं ने आकर्षक करतबबाजी की
घाटशिला : घाटशिला मुसलिम बस्ती की मुहर्रम कमेटी ने मुहर्रम के मौके पर गुरुवार की शाम को गाजे–बाजे के साथ नवमी का जुलूस निकाला. जुलूस बस्ती से निकला और मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नवाबकोठी पहुंचा.
यहां पर जुलूस में शामिल युवाओं ने आकर्षक करतब बाजी की. विभिन्न तरह के अस्त्रों को लेकर युवाओं ने करबत दिखाया. जुलूस रूक–रूक कर नवाबकोठी पहुंचा. जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह–जगह पर करतब दिखाये. नवाबकोठी मुहर्रम कमेटी ने जुलूस में शामिल लोगों के बीच खिचड़ा का वितरण किया गया.
जुलूस में अध्यक्ष शेख मतलूब, लाइंसेंसी शेख हारून, मो फारूक, जहूर अली, अब्दुल गफ्फार, शेख फारूख, मुर्शीद आलम समेत अनेक लोग शामिल थे. कल विभिन्न कमेटियों द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा.