23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज त्रिपाठी विजयी घोषित किये गये

घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव-2015 घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव 2015 में संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर गुरुवार को झारखंड राज्य बार काउंसिल के को- चेयरमैन प्रकाश कुमार झा की उपस्थिति में बार भवन में मतों की दोबारा गिनती हुई. मतों की गिनती के बाद मनोज त्रिपाठी को विजयी घोषित किया गया. आठ जुलाई को […]

घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव-2015
घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव 2015 में संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर गुरुवार को झारखंड राज्य बार काउंसिल के को- चेयरमैन प्रकाश कुमार झा की उपस्थिति में बार भवन में मतों की दोबारा गिनती हुई. मतों की गिनती के बाद मनोज त्रिपाठी को विजयी घोषित किया गया.
आठ जुलाई को संपन्न हुआ था चुनाव. बीते 8 जुलाई को चुनाव संपन्न हुआ था. मतगणना शाम में हुई थी. मतगणना के बाद मनोज त्रिपाठी को 75 वोट मिले थे. उन्हें विजयी घोषित किया गया था.
धीरेंद्र नाथ भकत को 66 वोट मिले थे. गुरूवार को दोबारा गिनती हुई तो श्री भकत को 70 वोट मिले तो श्री त्रिपाठी को 75 मत मिले. श्री त्रिपाठी को जिस मतदाता ने वोट दिया. वह बैलेट बॉक्स की जगह उनके नाम के आगे टिक मारा था. को- चेयरमैन ने इन वोटों को सही कहा. श्री भकत को दोबारा मतगणना में चार वोट अधिक मिले. उन्हें 66 वोट मिले थे.
मगर री काउंटिंग के बाद उन्हें चार वोट ज्यादा मिले. 9 जुलाई को श्री भकत ने इस पद के लिए दोबारा गिनती कराने के लिए को- चेयरमैन को पत्र लिखा था. को-चेयरमैन, चुनाव संचालन समिति के डालू मंडल, अजीत कुमार और सपन नंदा की उपस्थिति में री काउंटिंग हुआ व श्री त्रिपाठी विजयी घोषित किये. महासचिव अरूण कुमार ओझा ने बताया कि री काउंटिंग के लिए श्री भकत ने 300 रुपये का शुल्क भी जमा किया था. री काउंटिंग के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें