Advertisement
अच्छी वर्षा व खुशहाली मांगी
पहाड़ पूजा : कालापाथर व घोतीडुबा में पूजन को उमड़े 22 मौजा के श्रद्धालु धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के कालापहाड़ पहाड़ पूजा मंगलवार को आयोजित हुई. पहाड़ पूजा में 12 मौजा के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं ने खुले आसमान के नीचे पूजा की. पुजारी हाड़ी राम मुंडा ने पूजा करायी. पहाड़ पूजा […]
पहाड़ पूजा : कालापाथर व घोतीडुबा में पूजन को उमड़े 22 मौजा के श्रद्धालु
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के कालापहाड़ पहाड़ पूजा मंगलवार को आयोजित हुई. पहाड़ पूजा में 12 मौजा के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं ने खुले आसमान के नीचे पूजा की. पुजारी हाड़ी राम मुंडा ने पूजा करायी. पहाड़ पूजा के बाद मेला का आयोजन हुआ. इसमें पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ी. शाम में नृत्य और संताली ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित हुआ. पूजा और मेला के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा, सचिव प्रह्वाद सोरेन, रामू मार्डी, बुढ़ान सोरेन, दुर्गा मार्डी, पाकू मुंडा, रामदु सोरेन ने अहम भूमिका अदा की.
चाकुलिया में पूजा
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु गांव स्थित घोटीडुबा पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से की गयी. पूजा करने के लिए सोनाहातु, आमाभुला, केंदबनी, सुनसुनिया, बड़ियागजाड़, चड़ईडूबा समेत 10 मौजा के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. पुजारी अरुण मुंडा ने मंत्रोच्चरण कर पूजा करवायी. ग्रामीणों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है और खुशहाली बनी रहती है. पूजा में मेला का भी आयोजन कियागया था.
पूजा को सफल बनाने में ग्राम प्रधान, रूहीदास सिंह मुंडा, पवन मुंडा, चंद्र हांसदा, रवीन हांसदा, मदन हेंब्रम, बाजनाथ हेंब्रम, रवी मुंडा, अजय मुंडा, कालीदास सोरेन, विराम आदि ने अहम भूमिका निभायी.
पहाड़ पूजा के मौके पर प्रसाद का वितरण
धालभूमगढ़. कालापाथर पहाड़ पूजा के दौरान विधायक लक्ष्मण टुडू के नेतृत्व में कमेटी के लोगों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. श्रद्धालुओं के बीच चना-गुड़ का वितरण कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ के मुखिया देवानंद सिंह, गुरुपदो महतो, दुखी राम मार्डी, पल्लव साव, कालीचरण हांसदा, बबलू टुडू ने वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement