Advertisement
जिंदगी से हारी एनीमिया पीड़ित मोनी मुंडा
चाकुलिया : मंगलवार को सीएचसी से एमजीएम भेजने की हो ही रही थी तैयारी चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 में सीएचसी की नाक के नीचे और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से सटे सोनाहारा गांव की एनीमिया पीड़ित मोनी मुंडा (27) नामक महिला आखिरकार जिंदगी से हार गयी. सीएचसी में उसने दम […]
चाकुलिया : मंगलवार को सीएचसी से एमजीएम भेजने की हो ही रही थी तैयारी
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 में सीएचसी की नाक के नीचे और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से सटे सोनाहारा गांव की एनीमिया पीड़ित मोनी मुंडा (27) नामक महिला आखिरकार जिंदगी से हार गयी.
सीएचसी में उसने दम तोड़ दिया. कमजोरी से वह चल-फिर नहीं पा रही था और टूटी झोपड़ी में प्लॉस्टिक के नीचे बिस्तर पर पड़ी थी. गरीबी इलाज में बाधक बनी थी. बीडीओ गिरजा शंकर महतो की पहल पर सहायिका ने 13 जुलाई की सुबह मोनी मुंडा को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने इलाज किया. बताया कि उसे एनिमिया है. मंगलवार की सुबह उसे एमजीएम भेजने की तैयारी चल रही थी कि उसने दम तोड़ दिया. डॉ महतो ने उसे एमजीएम रेफर किया, मगर उसके माता-पिता रात अस्पताल नहीं गये. इसके कारण उसे एमजीएम नहीं भेजा गया.
सुबह में भी उसके माता-पिता अस्पताल नहीं गये. नतीजतन एमजीएम भेजने में देर हुई. फिर डॉ महतो ने उसे एमजीएम भेजने की तैयारी शुरू की. इसी बीच उसने दम तोड़ दिया. शव को घर पहुंचाया गया. उसके पिता लालू मुंडा मजदूरी करने गये थे. उसका पति भी कहीं गया हुआ था.
मई में जना था मृत शिशु. बताया गया कि मोनी मुंडा ने माह मई में झाड़ग्राम अस्पताल में एक मृत शिशु को जना था. इसके कारण वह और कमजोर हो गयी थी. स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement