डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत स्थित बोमरो मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया फूलमनी मुर्मू ने किया. पूर्वी सिंहभूम के डीएसओ सह वरीय पदाधिकारी जुल्फीकर अंसारी ने स्टालों में जाकर जानकारी ली. शिविर में मंईयां योजना के 150 आवेदन, अबुआ आवास के 196 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 3 आवेदन, पेंशन के 20 आवेदन, नया राशन कार्ड के 15 आवेदन, शिक्षा विभाग में पारदेशीय छात्रवृति के 18 आवेदन, वन पट्टा के 10 आवेदन, पशुपालन विभाग में 20 आवेदन व विद्युत विभाग में 7 आवेदन जमा हुए. सोना सबरन धोती-साड़ी 7 लाभुकों में बांटे गये. मौके पर बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू,बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, युवा नेता उदय मुर्मू, प्रखंड कार्यालय से मिहिर सरदार, प्रदीप हांसदा, रामराय मुर्मू, हिकिम हेंब्रम, राज शंकर मुर्मू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

