मुसाबनी : मुसाबनी में रथयात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रथ का निर्माण पूरा हो गया है. मुसाबनी नंबर एक स्थित मौसीबाड़ी में चार जुलाई को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पहुंचेंगे.
मौसी बाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.भुवनेश्वर से लोक संस्कृति विभाग ओड़िशा लोक कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही बिहार के भोजपुर, नरसिंहगढ़ के कलाकार भजन पेश करेंगे. बाकड़ा के छऊ नृत्य कलाकार छऊ नृत्य पेश करेंगे. पांच जुलाई से 11 जुलाई तक मौसी बाड़ी में शाम को सांस्कृतिक कार्यकमों आयोजन होगा.