28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा गर्मी से चाईबासा के व्यवसाय में 40% की गिरावट

दिनभर सड़क व बाजार में पसरा रहता है सन्नाटा चाईबासा के व्यवसायियों पर कहर बरपा रहा सूरज चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. इसे लेकर जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं चाईबासा शहर के व्यवसाय पर भारी असर पड़ा है. जून में चिलचिलाती धूप ने जीना मुहाल कर दिया […]

दिनभर सड़क व बाजार में पसरा रहता है सन्नाटा

चाईबासा के व्यवसायियों पर कहर बरपा रहा सूरज
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. इसे लेकर जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं चाईबासा शहर के व्यवसाय पर भारी असर पड़ा है. जून में चिलचिलाती धूप ने जीना मुहाल कर दिया है. इसका सीधा प्रभाव व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. चाईबासा बाजार के व्यवसाय में 40 प्रतिशत तक गिरावट है. लगभग सभी दुकानदारों में मायूसी है. दिनभर गर्मी के कारण लोग हाट-बाजार जाने से कतरा रहे हैं. अब दुकानों में गोदाम से सामग्री आने पर दुकानदारों को माल ढुलाई के लिए लेबर व रिक्शा चालक तक नहीं मिल रहे हैं.
दुकानों में कम पहुंच रहे ग्राहक : गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर स्थित दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं दुकानदार हालात को समझते हुए ग्राहकों के लिए शाम होने का इंतजार कर रहे हैं.
खोजने से नहीं मिल रहे रिक्शा व ठेला चालक : चाईबासा शहर के दुकानदारों को इन दिनों रिक्शा व ठेला चालक खोजने से नहीं मिल रहे हैं. इस संबंध में सदर बाजार स्थित दुकानदार मनोज कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण शहर का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. गोदाम आदि स्थानों से दुकानों में सामग्री लाने के लिए रिक्शा व ठेला चालक तक नहीं मिल रहा है. दुकानदार गोदाम से माल आदि नहीं मंगवा पा रहे हैं. वहीं दिनभरदुकान में बैठने के बावजूद इक्का-दुक्का ग्राहक सामान लेने दुकान पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें