चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों का आरोप है कि 20 अप्रैल को मंझारी के चिमीसाई निवासी दनियल चांपिया की बेटी मरियम चाम्पिया (04) का मोटरसाइकिल के धक्के से पैर टूट गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया.
डॉक्टर एसके मूर्मू की देखरेख में बच्चे के पैर का प्लास्टर किया गया. तीन सप्ताह गुजरने के बावजूद बच्ची के पैर में सुधार नहीं है. पैर का एक्सरे देखने से लगता है कि बगैर हड्डी बैठाये प्लास्टर चढ़ा दिया गया. परिजनों की शिकायत पर मझगांव विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ विशाल सिन्हा से बात की. डॉक्टर सिन्हा ने कहा कि यह मामला डॉ एसके मुर्मू का है. वे कल आएंगे, तो देखेंगे. बच्ची को फिलहाल कुपोषण केंद्र में डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम के देखरेख में रखा गया है. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. बुधवार को डॉ मुर्मू आने पर बात करेंगे. इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी.