पटमदा : पटमदा के जल्ला कॉलेज मैदान में सोमवार को जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : भारतीय जनता पार्टी व्यापारी है, जो पैसे देकर दूसरे पार्टी के नेताअों को खरीदती है. झामुमो ने तो खरीदता है, न ही बेचता है.
हेमंत सोरेन ने कहा : नरेंद्र मोदी की सरकार अमीरों की सरकार है, जो पूंजीपतियों के खरबों रुपये माफ कर देती है, पर किसानों के लोन माफ नहीं करती. हेमंत सोरेन ने कहा : झारखंड के कोयले से पूरे देश में चूल्हा जलता है. पर यहां के घरों में गैस चूल्हा व सिलिंडर बांटे. एक माह में 600 रुपये कमानेवाला गरीब 900 रुपये का सिलिंडर भरायेगा या खाना खायेगा.
बिना पानी के शौचालय बना दिये गये हैं. इन शौचालयों में लोग कोयला व गोयठा रखने का काम करते हैं. मौके पर मौजूद चंपर्इ सोरेन ने कहा : 10 रुपये का केरोसिन 60 रुपये का हो गया. 35 किलो चावल अब पांच किलो में लटक गया. जल, जंगल व जमीन की रक्षा को झामुमो को ही वोट दें.
ये भी थे मौजूद : सभा को झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सबिता महतो, शारदा देवी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, जटा शंकर पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन आश्वनी दास व धन्यवाद ज्ञापन पिंटु दत्ता ने किया. इस मौके पर मंगल कालिंदी, निमार्इ मंडल, खगेन महतो, मनोहर हुसेन,उषा सिंह, रिमा सिंह, तनुजा रवि, जुगल किशोर मुखी, भक्त रंजन भूमिज आदि मौजूद थे.