मजिस्ट्रेट ने कहा – एएसआइ से धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की
मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार पूर्ति ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
जादूगोड़ा : जमशेदपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के खिलाफ मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार पूर्ति ने शिकायत दर्ज करायी है. बाबूलाल पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित यूसिल अस्पताल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट व एएसआइ भरत किशोर महतो के साथ धक्का-मुक्की करने, उन्हें धमकाने व गाली-गलौज करने का आरोप है. बाबूलाल बिना जांच कराये अपना वाहन ले गये. घटना गुरुवार दिन के 11 बजे की है.
तलाशी के नाम पर बिफर उठे: चुनाव के मद्देनजर जादूगोड़ा अस्पताल चौक के पास पुलिस टीम मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुबह से ही वाहनों की चेकिंग कररही थी.
यहां से गुजरनेवाले हर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान करीब 11 बजे बाबूलाल सोरेन वहां से गुजर रहे थे. एएसआइ भरत किशोर महतो के इशारा करने पर बाबूलाल ने अपनी गाड़ी रोक दी. आरोप है कि गाड़ी की तलाशी के नाम पर वह बिफर पड़े. एएसआइ के साथ धक्का–मुक्की की. किसी भी हालत में वाहन की तलाशी नहीं करने देने की बात कही. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट को भी डरा कर बिना जांच कराये ही वाहन लेकर निकल गये.