13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति सचिव की गिरफ्तारी के विरोध में दुकानदारों ने थाना घेरा

मुसाबनी : सीओ संतोष गुप्ता ने गुरुवार रात करीब आठ बजे पुलिस बल के साथ पहुंच कर मुसाबनी सब्जी मंडी से बाजर समिति के सचिव देवव्रत पंडा को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें थाना ले गये. बीडीओ को किसी ने सूचना दी थी कि देवव्रत पंडा अपनी दुकान में अवैध ढंग से स्लैब लगवा रहा […]

मुसाबनी : सीओ संतोष गुप्ता ने गुरुवार रात करीब आठ बजे पुलिस बल के साथ पहुंच कर मुसाबनी सब्जी मंडी से बाजर समिति के सचिव देवव्रत पंडा को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें थाना ले गये. बीडीओ को किसी ने सूचना दी थी कि देवव्रत पंडा अपनी दुकान में अवैध ढंग से स्लैब लगवा रहा है.

इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ देवव्रत पंडा को पकड़ थाना ले गये. उधर उन्हें पकड़ कर थाना ले जाने का विरोध करते हुए सब्जी मंडी तथा बाजार के दुकानदार थाना पहुंच कर विरोध करते हुए उनको थाना से छोड़ने की मांग को लेकर थाना के बाहर बैठ गये. दुकानदारों का कहना था कि देवव्रत पंडा सब्जी दुकान की सड़ चुकी लकड़ी बदलने एवं ईंट के ऊपर लकड़ी लगाने की तैयारी कर रहे थे.

दुकानदारों के थाना पहुंचने की सूचना पाकर जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू थाना पहुंचे और दुकानदारों से मामले की जानकारी लेकर उन्हें शांत कराया. श्री मुर्मू ने थाना प्रभारी सुरेश लिंडा से देवव्रत पंडा को छोड़ने का अनुरोध किया, जिस पर थाना प्रभारी ने सीओ से बात करने को कहा. जिप सदस्य ने सीओ से बात कर श्री पंडा को छोड़ने का आग्रह किया, जिस पर सीओ ने उन्हें सुबह छोड़ देने की बात बतायी. इसके बाद जिप सदस्य थाना पहुंचे और दुकानदारों को समझा कर रात 9.30 बजे थाना से घर जाने के लिए राजी कराया.

मौके पर मोहन साह, प्रदीप साह, धनुराम, मदन सिंह, दुबई मार्डी, विनोद महतो, बाबू अन्ना, सुकदेव साव, सुरेंद्र साह आदि दुकानदार थाना पहुंचे. मौके पर आजसू नेता वीरेन सामंत, शंकर सेन माहली, सुजीत दास भी थाना पहुंचे. पुलिस-प्रशासन ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें