23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी को चाकू मारकर देवर ने भी खाया जहर

मुसाबनी के बारुनिया गांव की घटना, आरोपी ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य भी गंभीर रूप से घायल भाभी टीएमएच व देवर एमजीएम में भर्ती घटना के बाद आरोपी यश मार्डी गांव के चौकीदार के घर पहुंचा आरोपी ने चाकू व मोबाइल घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया मुसाबनी : सुरदा पंचायत के बारुनिया गांव […]

मुसाबनी के बारुनिया गांव की घटना, आरोपी ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य भी

गंभीर रूप से घायल भाभी टीएमएच व देवर एमजीएम में भर्ती

घटना के बाद आरोपी यश मार्डी गांव के चौकीदार के घर पहुंचा

आरोपी ने चाकू व मोबाइल घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया

मुसाबनी : सुरदा पंचायत के बारुनिया गांव में बुधवार की दोपहर देवर यश मार्डी ने विधवा भाभी नानी मार्डी (50) पर चाकू से हमला कर दिया. बेहोश होने पर भाभी को मृत समझ वहां से भाग गया. जबकि खुद कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी यश मार्डी ग्राम प्रधान सह वार्ड मेंबर है. गांव के चौकीदार विश्वजीत भकत व ग्रामीणों की मदद से दोनों को जमशेदपुर इलाज के लिए भेजा गया. भाभी नानी मुर्मू के गले, कमर व हाथ में चाकू से वार किया गया. उसका काफी खून बह गया. विधवा का इलाज टीएमएच में चल रहा है. वहीं आरोपी देवर यश मार्डी का इलाज एमजीएम में चल रहा है.

आठ माह से था प्रेम संबंध घटना का कारण पता नहीं

जानकारी के अनुसार यश मार्डी का विधवा भाभी से आठ वर्षों से प्रेम संबंध था. नानी मुर्मू की तीन बेटियां हैं. सभी का विवाह हो गया है. एक पुत्र है जो बाहर मजदूरी करता है. बुधवार की दोपहर नानी मुर्मू खेत से सरसों की फसल लेकर आ रही थी. पीछे से यश मार्डी ने उसके गर्दन पर वार कर दिया. जब तक वह संभलती हमलावर ने कमर में चाकू से वार किया. इसी क्रम में नानी ने बचने के प्रयास किया. सके दोनों हाथ की अंगुलियां कट गयी. वह जमीन पर गिर गयी. हालांकि घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है.

भाभी को मरा समझ खाया जहर

भाभी को मरा हुआ समझ कर यश मार्डी ने अपने घर जाकर वहां कीटनाशक पी लिया. उसने चाकू और मोबाइल अपने घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया. वहां से पैदल उपरबांधा गांव चौकीदार विश्वजीत भकत के घर पहुंचा. चौकीदार उस समय घर पर नहीं था. वह ड्यूटी में मुसाबनी बाजार में था. उसके परिवार वालों ने यश मार्डी के जहर खाकर आने की सूचना फोन पर दी. चौकीदार अपने घर उपरबांधा पहुंचा. यश मार्डी ने घटना की जानकारी उसे दी.

चौकीदार बारुनिया पहुंचा, तो कुछ लोग घायल नानी मार्डी को घेर कर खड़े थे. वह लहूलुहान थी. चौकीदार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. 108 एंबुलेंस से घायल नानी मार्डी व यश मार्डी को लेकर सीएचसी पहुंचे. वहां से दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. रास्ते में यश मार्डी ने दो बार उल्टी की.

दोनों को बेहोशी की हालत में एमजीएम में भर्ती कराया गया. यहां नानी मार्डी की गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच भेजा गया. टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है. एमजीएम में यश मार्डी को होश आ गया है. बारुनिया के ग्रामीण घटना के संबंध में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. जानकारी के अनुसार यश मार्डी अविवाहित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें