हाता. हाता की जुड़ी पंचायत स्थित माताजी आश्रम में सीताराम अस्पताल कुदादा द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व सीएस डॉ अरविंद कुमार लाल, जिला परिषद सुरज मण्डल, मुखिया देवी भूमिज, पूर्व जिला परिषद सदस्य करुणामय मण्डल, साहित्यकार सुनील कुमार दें, सेवानिवृत शिक्षक विश्वामित्र खांडायेत आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर में आसपास के कुल 120 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाईयां दी गयी. यहां अस्पताल के संस्थापक डॉ सूरज कुमार मुर्मू ने कहा कि उनके पिता की स्मृति में वो यहां ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा करना चाहते है. इसी उद्देश्य से हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर कुदादा में यह अस्पताल खोला गया है. शिविर में डॉ सुरज कुमार मुर्मू के अलावे डॉ सुजीत कुमार मुर्मू, डॉ प्रतिभा सोरेन, डॉ विकाश माझी, डॉ प्रहलाद चौहान के साथ साथ प्रदीप मंडल, नामसी सामाद, सीमा मुर्मू, बासंती मुर्मू, लालमोहन माहली, सुभानकर महतो, सुबीर मण्डल, सुधांशु ठाकुर का योगदान रहा. मौके पर माताजी आश्रम से कमल कांति घोष, तरुण दे, निवारण मुदी, तपन मण्डल, मिथुन साहू, मोहितोष मण्डल, रामकृष्ण सरदार, तारा पद गोप, मधुसूदन भट्टचार्ज, तनुश्री साहू, रघुनन्दन बनर्जी, साधना बनर्जी, कमलेश मिश्रा, हेम चंद्र पात्र, कृष्ण पद मण्डल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

