सीडीपीओ कार्यालय का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
घाटशिला : घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बुधवार को कार्यालय की चाबी गिर जाने से कार्यालय एक बजे तक बंद रहा था. एसडीओ ने बुधवार को कार्यालय बंद रहने की जानकारी ली. उन्होंने नाजिर से कार्यालय की सभी फाइलों का मंगाया और उसकी जांच की.
एसडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर जल्दी बहाली की जाय. कटिनपाड़ा की सहायिका पदमावती महाकुड़ की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला भेजा जाय. विदित हो कि पदमावती महाकुड़ दाहीगोड़ा में तीहरे मर्डर केस के आरोप में जेल में है.
एसडीओ ने सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा से पर्यवेक्षिका इरोज टोपनो और नाजिर के सही समय पर कार्यालय नहीं आने के कारण स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया. मानदेय पर काम कर रहे शमीम अहमद को हटाने का निर्देश दिया. क्योंकि उनका अनुबंध दिसंबर 2013 में ही समाप्त हो चुका है. एसडीओ ने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने समेत अन्य चीजों का करने का आदेश दिया. इसके बाद वे गालूडीह की ओर रवाना हुए. एसडीओ के औचक निरीक्षण की सूचना पाकर पूरा सिस्टम अप टू डेट नजर आ रहा था.