14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामजी लिहले जनमवा ओ रामा…

घाटशिला : मऊभंडार फुटबॉल मैदान में चल रहे दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव का समापन सोमवार को पद्मश्री मालिनी अवस्थी की लोकगीत से हुआ. मालिनी अवस्थी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी. मालिनी अवस्थी ने सर्व मंगल मांगलये शिवे सर्वाधिके शरण प्रेम के गौरी नारायणी नमस्तुते मंत्र और मां दुर्गा का भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत […]

घाटशिला : मऊभंडार फुटबॉल मैदान में चल रहे दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव का समापन सोमवार को पद्मश्री मालिनी अवस्थी की लोकगीत से हुआ. मालिनी अवस्थी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी. मालिनी अवस्थी ने सर्व मंगल मांगलये शिवे सर्वाधिके शरण प्रेम के गौरी नारायणी नमस्तुते मंत्र और मां दुर्गा का भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सइयां मिले लड़कैंया ओ मैं क्या करूं…,

राम जी लिहलले जनमवा हो रामा…, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा…, तोरी लट चुअल भवानी रे ए मैया…, अंगना में मोती हराइल गेले ओ रामा…, बैरी ट्रेनियां पियाके ले गइले हो रामा सहित कई गीत पेश की. मालिनी के गीत सुनने के लिए देर रात तक लोग जमे रहे.

एेसे कार्यक्रम में संस्कृति को मिलता है बढ़ावा
मालिनी अवस्थी ने कहा कि झारखंड सरकार ने रंकिणी महोत्सव का आयोजन कर लोगों को उत्साहित किया है. इससे संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. उत्तरप्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम शुरू हो गये हैं. झारखंड भी विकसित बने और यहां की संस्कृति अक्षुण बनी रहे. यहीं मां रंकिणी से दुआ मांगती हूं.
इसके पूर्व कलाकारों को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और विधायक लक्ष्मण टुडू ने पुरस्कृत किया.
उपायुक्त ने किया पुरस्कृत
मालिनी अवस्थी से पूर्व प्रिंस डांस ग्रुप, छऊ नृत्य कलाकार, पाइका नृत्य, झुमर और नंदलाल नायक ने अपना कार्यक्रम किया. चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उपायुक्त अमित कुमार ने पुरस्कृत किया. प्रिंस डांस ग्रुप, झूमर, पाइका, छऊ नृत्य दल समेत नंदलाल नायक की टीम को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी ने किया.
मौके पर एसएसपी अनूप बिरथरे, ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्फोटा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, आइसीसी यूनिट हेड संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel