15 फरवरी 2016 को कान्हु मुंडा समेत छह के जमशेदपुर में सरेंडर के दौरान भीम सोरेन भाग गया था बंगाल
Advertisement
हार्डकोर नक्सली भीम सोरेन ने किया सरेंडर
15 फरवरी 2016 को कान्हु मुंडा समेत छह के जमशेदपुर में सरेंडर के दौरान भीम सोरेन भाग गया था बंगाल पिकनिक गया युवक डूबा, दोस्त हिरासत में बहरागोड़ा : दोस्तों संग गया था मेरूघाटी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के बामडोल (ऊपर) निवासी विवेक साव (25) की मौत सुवर्णरेखा नदी में डूब जाने से […]
पिकनिक गया युवक डूबा, दोस्त हिरासत में
बहरागोड़ा : दोस्तों संग गया था मेरूघाटी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के बामडोल (ऊपर) निवासी विवेक साव (25) की मौत सुवर्णरेखा नदी में डूब जाने से हो गयी. 25 दिसंबर को वह अपने 15 साथियों के साथ ओड़िशा के मेरूघाटी गया था. मेरूघाटी नदी के उस पार है. मंगलवार को सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ नदी घाट पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जाल के सहारे शव को बाहर निकाला, पुलिस ने नदी घाट से ही उसके 12 साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवेक साव की मौत किन परिस्थितियों में नदी में डूब जाने से हुई, पर सस्पेंस बरकरार है. इस संबंध में कई तरह की बातें बतायी जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक विवेक साव के डूब जाने के बाद उसके दोस्त अपने घर आ गये और उसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. शाम तक जब घर नहीं लौटा तो उसके परिजन चिंतित हुए और खोजबीन शुरू की. परिजनों को किसी तरह पता चला कि वह नदी में डूब गया है. तब खोजबीन शुरू की गयी. मगर रात होने के कारण पता नहीं चला. सुबह में यह बात साफ हो गयी कि वह नदी में डूब गया है. इसके बाद परिजन और ग्रामीण नदी में शव की तलाश में जुटे.
नदी घाट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. काफी मशक्कत के बाद जाल में उसका शव आ फंसा.
मृतक विवेक के बड़े भाई विकास साव ने बताया िक छोटा भाई जमशेदपुर में एक चाय दुकान चलाता है. 10-12 दिनों पूर्व वह बहरागोड़ा आया था. अपने दोस्तों के साथ वह पिकनिक मनाने सुवर्णरेखा नदी गया था. उसी दौरान यह घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement