विपरीत दिशा से बाइक आते देख अपराधी भुजाली से वार कर जंगल में भागा
Advertisement
धालभूमगढ़ में भुजाली की नोक पर बाइक और रुपये छिनतई का प्रयास
विपरीत दिशा से बाइक आते देख अपराधी भुजाली से वार कर जंगल में भागा पीड़ित बनगोड़ा निवासी मनोज महतो का घाटशिला के नर्सिंग होम में हुआ इलाज धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत शामका हवाई पट्टी जंगल के रास्ते में नकाबपोश अपराधी ने भुजाली का भय दिखा कर बनगोड़ा के मनोज महतो की मोटर साइकिल और रुपये […]
पीड़ित बनगोड़ा निवासी मनोज महतो का घाटशिला के नर्सिंग होम में हुआ इलाज
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत शामका हवाई पट्टी जंगल के रास्ते में नकाबपोश अपराधी ने भुजाली का भय दिखा कर बनगोड़ा के मनोज महतो की मोटर साइकिल और रुपये छिनतई का प्रयास किया. हालांकि विपरीत दिशा से दूसरी मोटर साइकिल आते देख अपराधी जंगल की ओर भाग गया. इससे बनगोड़ा के मनोज महतो बाल-बाल बच गये.
मनोज महतो के पिता छुटु राम महतो ने दूरभाष पर बताया कि पुत्र बाइक (जेएच 05 टी/4970) से घर धालभूमगढ़ जंगल के रास्ते जा रहा था. बीच जंगल में अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने भुजाली दिखा कर मनोज को रोका. उससे मोटर साइकिल और रुपयों की मांग की. संयोग से उसी समय दूसरी मोटर साइकिल विपरीत दिशा से आ रही थी. यह देख अपराधी ने मनोज के बायें हाथ पर भुजाली से वार करते हुए जंगल की ओर भाग गया. मनोज का इलाज घाटशिला के निजी नर्सिंग होम में करा कर घर ले जाया गया है. मनोज 20 दिसंबर को पुलिस को इस मामले की लिखित जानकारी देंगे.
थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि हवाई पट्टी जंगल में छिनतई होने का मामला थाना नहीं पहुंचा है. सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement