7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : शांतिपूर्ण माहौल में 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

केयू छात्र संघ चुनाव. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज में पुलिस बल तैनात था बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को 17 प्रत्याशियों ने शांतिपूर्वक नामांकन पत्र दाखिल किया. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज परिसर में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये हैं. वहीं कॉलेज परिसर में छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये […]

केयू छात्र संघ चुनाव. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज में पुलिस बल तैनात था

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को 17 प्रत्याशियों ने शांतिपूर्वक नामांकन पत्र दाखिल किया. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज परिसर में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये हैं. वहीं कॉलेज परिसर में छह सीसीटीवी कैमरे
लगाये गये हैं. नतीजतन पिछले छात्र संघ के चुनावों की अपेक्षा आज शांति पूर्ण तरीके नामांकन पत्र दाखिल करने का काम संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक डॉ एमएन सिंह के समक्ष नामांकन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार कॉलेज गेट से बाहर
निकले और यहां पर उनके समर्थकों ने माला पहनाया और नारेबाजी की. निर्धारित समय
चार बजे तक नामांकन का कार्य पूरा कर लिया
गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी माहलिक ने
बताया कि कॉलेज में शांति पूर्ण वातावरण में नामांकन पत्र भरे गये.
अभाविप
छह उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दोपहर दो बजे उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे. नामांकन पत्र भरने के बाद सभी उम्मीदवारों ने कॉलेज परिसर में स्थापित स्व हराधन घोष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कॉलेज गेट के बाहर अभाविप समर्थकों ने नारेबाजी की. सभी सीटों पर विजय हासिल करने का दावा किया. मौके पर भाजपा नेता अरूण बारिक, गौरव पुष्टि, संजय प्रहराज, अभाविप नेता कुणाल सीट, पिकलू घोष, श्याम दे, यादव पात्र, श्याम पाल, देबू सीट, जगन्नाथ नायक, कृष्णा सीट, तापस बैठा, बाबूलाल मुंडा समेत अनेक समर्थक उपस्थित थे.
अध्यक्ष : मधुमिता सिंह मुंडा (बीए पार्ट वन)
उपाध्यक्ष : बिल्टु मन्ना (बीए पार्ट दो)
सचिव : लक्ष्मण मुर्मू (बीए पार्ट वन)
उप सचिव : निलेश बंदे (बीए पार्ट वन)
संयुक्त सचिव : संजय कुमार महतो
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : चंदन सीट(बीए पार्ट वन)
अभाविप ने सभी पदों पर योग्य उम्मीदवारों को खड़ा किया है. सभी सीटों पर अभाविप के उम्मीदवार परचम लहरायेंगे. विद्यार्थियों का झुकाव अभाविप उम्मीदवारों की ओर है. – कुणाल सीट, अभाविप नेता.
इस चुनाव में विकास विरोधी संगठन का सूपड़ा साफ होगा. सभी सीटों पर अभाविप के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे. विद्यार्थी जानते हैं कि अभाविप ने ही कॉलेज का विकास किया है और भविष्य में भी करेगी.
– यादव पात्र, अभाविप नेता.
इस चुनाव में अभाविप सभी छह सीटों पर परचम लहरायेगी. विकास विरोधी छात्र संगठन का सूपड़ा साफ होगा,
– पिकलू घोष, अभाविप नेता.
जेसीएम
छह उम्मीदवारों में तीन महिलाएं
झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) के छह उम्मीदवारों ने तामझाम से नामांकन पत्र भरा. जेसीएम के सभी उम्मीदवार आदिवासी छात्रावास से समर्थकों के साथ पहुंचे थे. नामांकन के बाद सभी कॉलेज गेट से बाहर आये. सभी उम्मीदवारों का माला पहना कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी ने जेसीएम जिंदाबाद का नारा लगाया. जेसीएम नेताओं ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया. इस चुनाव में जेसीएम ने तीन सीट पर पुरुष और तीन पर महिला उम्मीदवार खड़े किये हैं. मौके पर अर्जुन पूर्ति, राहुल वाजपेयी, नरेश मंडल, राज कुमार पैड़ा, हंबीर हेंब्रम, भारती गोस्वामी, पल्लवी राय, जीतेंद्र नाथ टुडू, धनेश्वर मुर्मू, बाबूलाल हांसदा, सत्यव्रत पंडा, सुनील मांडी, उमेश राउत, देवाशीष पंडा, मंडल हेंब्रम, शकिला हेंब्रम, राज कुमार साव, स्वपन साव समेत अनेक समर्थक उपस्थित थे.
अध्यक्ष : दुर्गा प्रसाद हांसदा (बीए पार्ट वन). उपाध्यक्ष : रितिक कर (बीए पार्ट वन). सचिव : मधुमित वट्टव्याल (पीजी पार्ट वन ). संयुक्त सचिव : पार्वती बेसरा (बीए पार्ट वन). उप सचिव : सारंती टुडू (बीए पार्ट टू).
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : अश्विनी सिंह मुंडा (बीए पार्ट वन).
जेसीएम ने सभी छह सीटों पर योग्य और कर्मठ उम्मीदवारों को खड़ा किया है. इस चुनाव में जेसीएम के सभी छह उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे. विकास विरोधी छात्र संगठन का सूपड़ा साफ होगा. – अर्जुन पूर्ति, जेसीएम नेता.
छात्र संघ के इस चुनाव में जेसीएम वर्ष 2015 के चुनाव का इतिहास दोहरायेगा. सभी सीटों पर जेसीएम के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे. विकास और छात्र विरोधी संगठन का सूपड़ा साफ होगा. – राहुल वाजपेयी, जेसीएम नेता
इस चुनाव में जेसीएम ने महिलाओं को बराबरी का भागीदार बनाया है. जेसीएम ने छह में से तीन सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया है. इस चुनाव में सभी सीटों पर जेसीएम के उम्मीदवार परचम लहरायेंगे. -भारती गोस्वामी-पल्लवी राय, जेसीएम नेत्री.
उप सचिव छोड़ पांच पदों पर लड़ेगी चुनाव
छात्र संघ के चुनाव में आजसू ने ताल ठोक दी है. बुधवार को आजसू के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल छह सीटों में से उप सचिव पद को छोड़ कर आजसू ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये. जीत का दावा किया. आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सोरेन और कोल्हान के उप सचिव रामदयाल मुंडा ने बताया कि आजसू ने पांच पदों पर योग्य उम्मीदवारों को खड़ा किया है. आजसू के उम्मीदवारों को छात्र-छात्राओं का समर्थन मिल रहा है. नेताओं ने कहा कि इन पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार विजयी होंगे.
आजसू के उम्मीदवार
अध्यक्ष : लोसो मांडी (बीए पार्ट वन)
उपाध्यक्ष : रामचंद्र सोरेन (बीए पार्ट वन)
सचिव : प्रदीप प्रदीप मांडी (बीए पार्ट वन)
संयुक्त सचिव : श्रीराम सोरेन (बीए पार्ट वन)
विश्व विद्यालय प्रतिनिधि : भागीरथी हेंब्रम (बीए पार्ट वन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें