घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आठ, एनएसयूआइ से छह, जेसीएम-एसीएस से 13 और एआइडीएसओ से 12 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. कॉलेज के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए छह, सचिव पद के लिए सात, सह सचिव पद पर सात, संयुक्त सचिव पद पर छह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये गये.
Advertisement
जेसीएम/एसीएस 13, अभाविप ने 8 और एआइडीएसओ ने 12 पर्चे भरे
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आठ, एनएसयूआइ से छह, जेसीएम-एसीएस से 13 और एआइडीएसओ से 12 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. कॉलेज के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए छह, सचिव पद के लिए सात, सह सचिव […]
एआइडीएसओ : मंगल हेंब्रम, चंदना रानी टुडू, प्रिया माहली, माझिया हेंब्रम, मुकुंदर मुर्मू, महावीर महतो, उत्तम बेरा, नेत्रमणी दास, रौशन आरा, सुब्रतो घोष, महेश बारीक और राजेश कुमार महतो
एनएसयूआइ : अध्यक्ष रघु टुडू, उपाध्यक्ष कविता कैवर्त, सचिव लक्ष्मण कालिंदी, सह सचिव मौसमी भकत, संयुक्त सचिव मंजू सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रताप मुंडा
जेसीएम/एसीएस : अध्यक्ष पद पर गालू मांडी, मंगल मुर्मू, शिरू मुर्मू, उपाध्यक्ष पद पर चांदनी मुर्मू, अंजली मांडी, सचिव पद पर नुना राम सोरेन, फुदान मुर्मू, सह सचिव पद पर संदीप हांसदा, नारायण मुर्मू, संयुक्त सचिव पद पर विक्रम टुडू, शांखी हेंब्रम और विवि प्रतिनिधि पद पर बासेत हांसदा और चंदू हांसदा को प्रत्याशी बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement