11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीएस-जेसीएम ने संभावित आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की

घाटशिला कॉलेज. छात्र संघ चुनाव मिलकर लड़ेंगे दोनों सभी छह सीटों पर जीत के लिए कमर कसी घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को जेसीएम और एसीएस की संयुक्त बैठक प्रभारी टीका राम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसीएस और जेसीएम ने संयुक्त रूप से आठ संभावित प्रत्याशियों की […]

घाटशिला कॉलेज. छात्र संघ चुनाव मिलकर लड़ेंगे दोनों

सभी छह सीटों पर जीत के लिए कमर कसी
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को जेसीएम और एसीएस की संयुक्त बैठक प्रभारी टीका राम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसीएस और जेसीएम ने संयुक्त रूप से आठ संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की. चुनाव में इन्हीं आठ में से छह का चयन किया जायेगा. सिदो मार्डी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को एसीएस और जेसीएम ने गंभीरता से लिया है. इस वर्ष भी एसीएस और जेसीएम के सदस्य सभी छह सीट पर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे, ताकि कॉलेज का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि एसीएस और जेसीएम के छात्र संघ के कारण कॉलेज का विकास हुआ है.
दोनों संगठन के सदस्य इस वर्ष भी चुनाव जीतते हैं, तो कॉलेज का चहुंमुखी विकास होगा. संभावित प्रत्याशियों की जारी सूची के मुताबिक सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा. इसमें नुना राम सोरेन, शिरू मुर्मू, रेणुका टुडू, संदीप हांसदा, गालू राम मांडी, नारायण मुर्मू, लक्ष्मण कालिंदी और काली चरण टुडू का नाम शामिल है. बैठक में दाशमात मुर्मू, कुंवर सोरेन, शिवा राम टुडू, फागू राम हांसदा, संजय मुर्मू, फागू राम हांसदा, विकास हेंब्रम, दीपक कुमार टोप्पो, सिदो मार्डी, मोहन लाल टुडू, श्याम हेंब्रम, मलिमा किस्कू, रघुनाथ हांसदा समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें