घाटशिला कॉलेज. छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य ने की बैठक
Advertisement
बिना पहचान-पत्र के नहीं कर सकेंगे मतदान
घाटशिला कॉलेज. छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य ने की बैठक घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और गेस्ट फैकल्टी के साथ बैठक हुई. प्राचार्य ने कहा कि तीन वर्षों से छात्र संघ चुनाव हो रहा है. इस वर्ष […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और गेस्ट फैकल्टी के साथ बैठक हुई. प्राचार्य ने कहा कि तीन वर्षों से छात्र संघ चुनाव हो रहा है. इस वर्ष 18 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव है. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी को साथ देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान छात्र-छात्राओं के पास कॉलेज पहचान पत्र होना जरूरी है. जिस छात्र-छात्रा के पास कॉलेज पहचान पत्र नहीं है, उसे मतदान करने से वंचित किया जायेगा.
12 तक कॉलेज में बनेगा पहचान पत्र
डॉ कुमार ने कहा कि 12 दिसंबर तक कॉलेज में पहचान पत्र बनेगा. जिन विद्यार्थियों के पास पहचान-पत्र नहीं है. वे पहचान पत्र बना लें. इसके लिए कॉलेज रसीद और पासपोर्ट आकार का फोटो जरूरी है. बैठक में चुनाव के दौरान कितने बूथ बनेंगे. इस मसले पर चर्चा की गयी.
बैठक में डॉ एसके सिंह, डॉ नरेश कुमार, डॉ एसपी सिंह, प्रो किशोरी मोहन हांसदा, प्रो मुस्ताक अहमद, डॉ दिल चंद राम, प्रो एस चंद्रा, बीएल कर्ण, प्रो महेश प्रसाद सिंह, प्रो सतीश प्रसाद, आरसी मंडल, डेजी सेवा, मीनू कुमारी, सपना आश, कुमकुम सिंह, स्वेता टुडू, सोमा सिंह, उपेंद्र प्रसाद, सोनल पटनायक, प्रशांत कुमार बिसई, विश्वनाथ शर्मा, विजय मजूमदार, शिव शंकर मुर्मू, सुरोजीत मोहरी, सोनाली हेंब्रम, संजय मार्डी, रघुनाथ मुर्मू, धोनू मुर्मू, गणेश ठाकुर, समीर राय, कंचन सिन्हा, मो साहिद इकबाल, मल्लिका शर्मा, दिप्तीप्रिया राय, प्रतीक्षा मंजरी पात्रा, प्रबल मंजरी पात्रा, विकास कुमार महतो, देवाशीष मन्ना समेत अन्य उपस्थित थे. पीजी ब्लॉक में बूथ नहीं बनाने पर विचार
पिछले वर्ष चुनाव के दौरान सात बूथ बनाये गये थे. इस वर्ष बूथों की संख्या बढ़ाने का प्रयास है. कहा गया कि अधिक बूथ बनाने पर बूथों को पीजी ब्लॉक में ले जाना पड़ेगा. इस वर्ष भी प्रयास किया जायेगा कि पीजी ब्लॉक में बूथ न बने. अगर बूथों की संख्या बढ़ती है तो मतदाता और शिक्षकों को दिक्कत हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement