टॉवरबिजली अधिकारियों ने छापेमारी कर पकड़ा
Advertisement
बनाशोल : चोरी की बिजली से चल रहे थे दो मोबाइल
टॉवरबिजली अधिकारियों ने छापेमारी कर पकड़ा दोनों कंपनियों के तीन के खिलाफ शिकायत घाटशिला : मुसाबनी थाना में बेनाशोल में संचालित दो टॉवरों पर 4.78 हजार और 800 रुपये की विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को विद्युत विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर […]
दोनों कंपनियों के तीन के खिलाफ शिकायत
घाटशिला : मुसाबनी थाना में बेनाशोल में संचालित दो टॉवरों पर 4.78 हजार और 800 रुपये की विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को विद्युत विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा और मुसाबनी के कनीय अभियंता अमीर हमजा के नेतृत्व में बेनाशोल स्थित दो टॉवरों में छापेमारी की. इस दौरान विद्युत चोरी कर टॉवर संचालित करने के मामला सामने आया. कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि एक टॉवर पर 2 लाख 19 हजार की विद्युत चोरी और दूसरे पर 2 लाख 62 हजार 800 रुपये की विद्युत चोरी करने पर कार्रवाई की गयी है.
अवर प्रमंडल कार्यालय के सहायक अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेनाशोल में संचालित दो कंपनियों की टॉवर को विद्युत चोरी कर संचालित कर किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कंपनी की तकनीशियन गोविंद कुमार यादव तथा सुरेंद्र सिंह और मोहन मुर्मू के खिलाफ, और जिसकी भूमि पर टॉवर बैठाया गया है उसपर कार्रवाई की गयी है. सहायक अभियंता ने बताया कि मुसाबनी के जेइ को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक थाना में केस दर्ज नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement