27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन की मंगनी में नहीं ले जाने पर तीसरी के छात्र ने लगायी फांसी

घाटशिला. धमरबहाल पंचायत के लालडीह की घटना पिता मजदूरी करने गये थे, मां बाहर काम कर रही थी घर के अंदर गमछा के सहारे लगा ली फांसी पोस्टमार्टम के लिए शव एमजीएम रेफर घाटशिला : बुआ की बेटी की मंगनी में नहीं ले जाने पर तीसरी के छात्र ने घर में गमछा के सहारे फांसी […]

घाटशिला. धमरबहाल पंचायत के लालडीह की घटना

पिता मजदूरी करने गये थे, मां बाहर काम कर रही थी
घर के अंदर गमछा के सहारे लगा ली फांसी
पोस्टमार्टम के लिए शव एमजीएम रेफर
घाटशिला : बुआ की बेटी की मंगनी में नहीं ले जाने पर तीसरी के छात्र ने घर में गमछा के सहारे फांसी लगा ली. घटना घाटशिला थानांतर्गत धमरबहाल पंचायत के लालडीह की है. विजेन सरदार का आठ वर्षीय पुत्र सन्नी मंगलवार को घर में गमछा के फंदे से लटकता मिला. पिता विजेन सरदार और चाचा जितेन सरदार उसे लेकर सिंह नर्सिंग होम पहुंचे. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सक सर्जन डॉ अशरफ बदर ने भी मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चिकित्सक ने संदिग्ध मौत का हवाला देते हुए एमजीएम रेफर दिया.
पिता व चाचा ने बताया कि मंगलवार को भांजी की मंगनी में झाड़ग्राम जा रहे थे. सन्नी को नहीं ले गये, तो उसने घर में गमछा के सहारे फांसी लगा ली. सन्नी लोयालिटी कान्वेंट स्कूल लालडीह में तीसरी कक्षा का छात्र था. पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मंगलवार की सुबह 7.30 बजे मजदूरी करने घर से निकल गया था. सुबह 9 बजे भांजी के तिलक में परिवार के सदस्य को झाड़ग्राम के लिए निकलना था. सन्नी भी झाड़ग्राम जाने की जिद कर रहा था. तिलक में बड़े भाई नीतू सरदार, बहन अरुणा सरदार, जीजा दिलीप सरदार समेत परिवार के अन्य लोग जा रहे थे. पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी. इसी बीच सन्नी ने घर में फांसी लगा ली. पत्नी काम करने के घर के अंदर गयी. उसे फांसी से लटका पाया. शोर मचाने लगी तो अगल-बगल के लोग को बुलाकर फांसी के फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल ले गये.
मामला आत्महत्या का लगता है. सन्नी सरदार की गर्दन पर फांसी लगाने से काले रंग का निशान उभर आया है. प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला दिखता है.
– सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, घाटशिला थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें