प्रभात खबर के अंक में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में प्रशासन
Advertisement
केरल में बंधक बने मजदूरों पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
प्रभात खबर के अंक में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में प्रशासन गालूडीह : घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के करीब 45 मजदूरों के केरल में चार माह से बंधक बने होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रभात खबर में सोमवार के अंक में खबर छपने पर घाटशिला के […]
गालूडीह : घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के करीब 45 मजदूरों के केरल में चार माह से बंधक बने होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रभात खबर में सोमवार के अंक में खबर छपने पर घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने इस मामले में संज्ञान मेें लिया. इस मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है. गालूडीह थाना के प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मजदूरों को ले जाने वाले गालूडीह के एजेंट रंजीत बाउरी को सोमवार को थाना बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने एजेंट से कहा सभी मजदूरों को सुरक्षित लेकर आये, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी. रंजीत बाउरी ने पुलिस से कहा सभी मजदूर स्वेच्छा से काम करने गये हैं. वहां किसी को बंधक बनाकर नहीं रखा गया है.
कोई आना चाहता है तो आ सकते हैं. पुलिस ने कहा सभी मजदूरों को जल्द वापस लाये और थाना को सूचित करें. अन्यथा कार्रवाई होगी. खबर है कि पुलिस-प्रशासन ने बंधक बने एक मजदूर गुरुचरण सिंह के
मोबाइल नंबर पर बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली है. पुलिस-प्रशासन मजदूरों को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement