मुसाबनी. बागजांता-मुसाबनी मुख्य सड़क काटने का मामला
Advertisement
प्रशासन के समझाने पर नहीं माने रैयत, शाम में सड़क दुरुस्त हुई
मुसाबनी. बागजांता-मुसाबनी मुख्य सड़क काटने का मामला कहा, जबरदस्ती करने पर परिवार के साथ समाधि ले लेंगे सीएम, राज्यपाल व मानवाधिकार से लगायेंगे गुहार शाम को यूसिल का अयस्क परिवहन हुआ शुरू मुसाबनी : मुसाबनी-बागजांता मुख्य सड़क काटे जाने के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम पुलिस-प्रशासन जेसीबी मशीन के साथ पहुंचा. काटी गयी सड़क को […]
कहा, जबरदस्ती करने पर परिवार के साथ समाधि ले लेंगे
सीएम, राज्यपाल व मानवाधिकार से लगायेंगे गुहार
शाम को यूसिल का अयस्क परिवहन हुआ शुरू
मुसाबनी : मुसाबनी-बागजांता मुख्य सड़क काटे जाने के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम पुलिस-प्रशासन जेसीबी मशीन के साथ पहुंचा. काटी गयी सड़क को दुरुस्त किया. इसके साथ ही आवागमन शुरू हो गया. सड़क काटे जाने से इस मार्ग से अयस्क का परिवहन ठप हो गया था. इससे यूसिल प्रबंधन चिंतित था. इस मसले पर शुक्रवार को थाना में रैयतदार बुद्धेश्वर मुर्मू के साथ सीओ साधुचरण देवगम और थाना प्रभारी सुरेश लिंडा ने घंटों बातचीत की. उन्हें समझाने का प्रयास किया. रैयतदार ने कहा यूसिल ने मामले को पेंचिदा बनाया है. वही समाधान करेगी. जोर जबरदस्ती किया गया, तो परिवार के साथ काटी गयी सड़क के गड्ढे में समाधि ले लेंगे.
वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मानवाधिकार से गुहार लगायेंगे. जमीन का खजाना वे दे रहे. खेती के लिए जमीन खोदी है. प्रशासन के समझाने के बावजूद रैयतदार नहीं माने और चले गये. इसके बाद प्रशासन ने शाम में पुलिस जवानों के साथ दो जेसीबी की मदद से सड़क को भर आवागमन शुरू करा दिया.
आज त्रिपक्षीय वार्ता में होगा समाधान : सीओ
मुसाबनी के सीओ ने बताया कि इस मसले पर दो दिसंबर को रैयतदार, प्रशासन और यूसिल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में मामले का समाधान कर लिया जायेगा.
दिनभर परेशान रहे यूसिल पदाधिकारी
इस मसले पर दिन भर यूसिल के पदाधिकारी परेशान रहे. थाना में यूसिल के जीएम माइंस एससी भौमिक, प्रबंधक-प्रशासक एस पांडा, प्रबंधक सुरक्षा जीसी नायक, अतिरिक्त प्रबंधक कार्मिक डी हांसदा, बागजांता खान प्रबंधक एसजी ईश्वर, प्रशासनिक पदाधिकारी बीके कर्मकार पहुंचे थे. रैयतदार के साथ उनकी बात नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement