14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मऊभंडार : बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, 111 टीमें तैयार

प्रतियोगिता को यादगार बनायें, यही मजदूर नेता को सच्ची श्रद्धांजलि : संजय सिंह घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 25वीं एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस बासुकी सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि आइसीसी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह ने स्व बासुकी सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद झंडोत्तोलन […]

प्रतियोगिता को यादगार बनायें, यही मजदूर नेता को सच्ची श्रद्धांजलि : संजय सिंह

घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 25वीं एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस बासुकी सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि आइसीसी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह ने स्व बासुकी सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद झंडोत्तोलन किया. उद्घाटन मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि संजय सिंह ने बल्लेबाजी और विशिष्ठ अतिथि अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने गेंदबाजी की. संजय सिंह ने कहा प्रतियोगिता को खिलाड़ी और आयोजक यादगार बनायें. यह मजदूर नेता बासुकी सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
विशिष्ठ अतिथि अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा खेल का अपना महत्व है. समारोह का संचालन जयंत उपाध्याय ने किया. मौके पर जीएम (एमएंडएचएस) डॉ पीएन मिश्रा, डीजीएम (एचआरएंडए) केपी बिसई, डीजीएम (विजलेंश) बीएल सुथार, स्व बासुकी सिंह की धर्म पत्नी इंदु सिंह, डीजीएम (वर्क्स) अभिमन्यु सिंह, अजय महाराणा, अभिजीत सिन्हा, डॉ पी राकेश, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, एनएल पटेल, गुरू बचन सिंह, शक्ति प्रसाद धल, काली राम शर्मा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
1993 में 32 टीमों के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता : जयंत उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता 1993 में 32 टीमों के साथ शुरू हुई थी. वर्ष 2017 की प्रतियोगिता में 111 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का समापन 28 दिसंबर को होगा. उन्होंने बताया कि एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस इस प्रतियोगिता को मुकाम तक पहुंचाने में साथ देती है.
वर्षा के कारण मैच स्थगित : मऊभंडार में गुरुवार को 25 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच और द्वितीय मैच वर्षा के कारण नहीं खेला जा सका. आज का उदघाटन मैच कैट एलेवन टुमानडुंगरी मऊभंडार और खालसा स्पोटर्स क्लब मऊभंडार के बीच खेला जाना था. दूसरी मैच केबीसी टाटा और मून एलेवन दाहगोड़ा घाटशिला के बीच खेला जाना था. मगर वर्षा के कारण दोनों ही मैच नहीं खेला जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें