10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसोसिएशन ने कहा, बस स्टैंड की तर्ज पर प्रशासन घाट पर अंचल कर्मी से चालान कटवाये

ट्रक- ट्रैक्टर एसो ने ईंंट, गिट्टी व बालू ले जा रहे वाहनों को रोका मुसाबनी : मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन ने बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सोमवार की सुबह से भवन निर्माण सामग्रियां ले जा रहे डंपर व ट्रैक्टर रोक दिया. बालू, गिट्टी, ईंट लदे वाहनों को मुसाबनी पोस्ट ऑफिस मैदान […]

ट्रक- ट्रैक्टर एसो ने ईंंट, गिट्टी व बालू ले जा रहे वाहनों को रोका

मुसाबनी : मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन ने बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सोमवार की सुबह से भवन निर्माण सामग्रियां ले जा रहे डंपर व ट्रैक्टर रोक दिया. बालू, गिट्टी, ईंट लदे वाहनों को मुसाबनी पोस्ट ऑफिस मैदान में खड़ा कर दिया. दोपहर को बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी मुसाबनी पोस्ट ऑफिस मैदान पहुंचे. एसोसिएशन के पदाधिकारी संरक्षक सह मुखिया प्रधान सोरेन के नेतृत्व में विधायक से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
एसो ने सरकारी तंत्र पर पत्थर एवं बालू उठाव के नाम पर घोटाला का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. एसो ने कहा शौचालय निर्माण पूरा नहीं होने पर बीडीओ द्वारा मुखिया को धमकी दी जाती है. बालू व पत्थर उठाव बंद होने से वाहन मालिक व मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट है. विधायक ने कहा वे लोक लेखा समिति के सदस्य हैं.
इस मामले के समाधान के लिए पहल करेंगे. मौके पर एसो के अध्यक्ष अर्जुन मार्डी, महासचिव चंदन प्रसाद, सचिव कान्हु टुडू, कोषाध्यक्ष नवीन प्रसाद संरक्षक कृष्णा भकत, उपाध्यक्ष राम चंद्र मुर्मू, ऋषिदेव प्रसाद, मृत्युंजय बेरा, रघुनाथ टुडू, बाबूलाल मार्डी, सनातन भकत, मसांग टुडू, प्रकाश टुडू, दुलू पाल, लखन मार्डी, देवाशीष गिरी, जगदीश प्रसाद आदि सदस्य उपस्थित थे. एसो के सदस्यों ने करीब एक दर्जन बालू, गिट्टी, ईंट लदे ट्रैक्टर व डंपर शाम तक रोके रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें