गालूडीह : गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की फूल टाइम पांच शिक्षिकाओं की आपसी गुटबाजी पर प्रशासन गंभीर है. इसे लेकर घाटशिला एसडीओ अरविंद कुमार लाल गंभीर हैं. पिछले दिनों एसडीओ के आदेश पर बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने स्कूल में जाकर जांच की. इसकी रिपोर्ट एसडीओ के पास भेजी. इसके बावजूद विवाद गहरा रहा है. शुक्रवार को पीएमजी दिशा कार्यक्रम में भाग लेने बीडीओ व पंचायत प्रतिनिधि कस्तूरबा पहुंचे.
Advertisement
कस्तूरबा की शिक्षिकाओं में गुटबाजी पर प्रशासन गंभीर
गालूडीह : गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की फूल टाइम पांच शिक्षिकाओं की आपसी गुटबाजी पर प्रशासन गंभीर है. इसे लेकर घाटशिला एसडीओ अरविंद कुमार लाल गंभीर हैं. पिछले दिनों एसडीओ के आदेश पर बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने स्कूल में जाकर जांच की. इसकी रिपोर्ट एसडीओ के पास भेजी. इसके बावजूद विवाद […]
उक्त विवाद को लेकर अलग से वार्डेन लिपिका साव समेत फूल टाइम शिक्षिकाओं के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक में बीडीओ ने कहा कि समन्वय स्थापित कर विवाद समाप्त कर बच्चों का सर्वांगीण विकास करें, अन्यथा कार्रवाई तय है. बीडीओ, प्रमुख और उप प्रमुख ने कहा छात्राओं का शैक्षणिक विकास ही मकसद है.
नियम और अनुशासन से कोई समझौता ना हो. छात्राओं को असुविधा और परेशानी होने पर प्रशासनिक कार्रवाई तय है. बैठक में प्रमुख हीरामुनी मुर्मू, उप प्रमुख सह स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, बीपीओ गौतम राणा, बीआरपी संजीत दत्ता, वार्डेन लिपिका साव, शिक्षिका रेखा दास, रजली टुडू, सुकांत कुंडू, रिंकी कुमारी, शिक्षक संजय सिंह, गोपाल प्रधान भी उपस्थित थे.
बीडीओ, प्रमुख और उप प्रमुख ने सुनी समस्या, समाधान का रास्ता बताया : बीडीओ, प्रमुख और उप प्रमुख ने बारी-बारी से सभी शिक्षिकाओं की बातें व शिकायतें सुनी. शिक्षिकाओं ने भोजन, छुट्टी नहीं मिलने,आपसी तालमेल की समस्याओं का जिक्र किया. स्कूल में कक्षा छह से 12वीं तक 400 छात्राएं हैं. दस पार्ट टाइम और पांच फूल टाइम शिक्षिकाएं व शिक्षक हैं.
बैठक में सभी की बातों को सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक और त्रिमासिक प्लान बनाकर काम करें, जरूरी पड़ने पर छुट्टी लें, अनुशासन से बाहर जाने पर वार्डेन कार्रवाई करें, छात्रावास में पानी निकासी की समस्या पर जल्द निदान करने, ईमानदार प्रयास से काम बेहतर करने, समन्वय स्थापित कर काम करने, बेहतर परिणाम पर जोर देने, सकारात्मक सोच के साथ काम करने, मासिक शैक्षणिक मूल्यांकन करने, माह में एक बार किसी भी विषय पर एक्सपर्ट की राय लेने, प्रति माह प्रखंड स्थायी शिक्षा समिति द्वारा कस्तूरबा की जांच करने की बात
कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement