संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई. टीम ने ओड़िशा में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया था. अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शिमला होने जा रही है. टीम में शबीद अफीदी, सुमित कुमार, अमित कुमार, सुल्तान, आसान खान, वारिस, सत्यम, आसिफ, मेथेन, राजीव, रोहित, फिरोज, फरहान, समीर, रोशन, मुन्ना, मिथलेश और मुकेश शामिल हैं. फरीद खान मैनेजर और अमित आनंद कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं. टीम को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, खेल पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ संतोष शील आदि ने शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी. प्रतियोगिता 24 से 27 मार्च तक खेली जायेगी. देश के वे सभी विश्वविद्यालय की टीमें शामिल होंगी. वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय, गुरुघासी दास विश्वविद्यालय बिलासपुर, कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और मुंगेर विश्वविद्यालय को हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. ओडिशा में खेले गए पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान, उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ने दूसरा स्थान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान तथा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने चौथा स्थान प्राप्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है