मसलिया. थाना क्षेत्र के रोहड़ा एवं पहाड़गोड़ा गांव में एक ही रात में तीन ट्रांसफर्मर की चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी के बाद गांव में बिजली गुल है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे अचानक गांव में बिजली गुल हो गयी. सुबह ग्रामीणों ने ट्रांसफर्मर की ओर देखा तो नीचे कई सामग्री जहां-तहां बिखरी पड़ी थी. 10 केवीए ट्रांसफर्मर का क्वॉयल निकालकर अज्ञात चोर फरार हो गया है. रोहड़ा गांव में मंडल टोला एवं राय टोला के 10-10 केवीए ट्रांसफर्मर का क्वॉयल चोरी हो गया है. वहीं बगल गांव पहाड़गोड़ा गांव का 10 केवीए ट्रांसफर्मर का क्वॉयल अज्ञात चोर खोलकर ले भागा है. ट्रांसफर्मर की चोरों के बाद गांवों में बिजली सेवा बाधित हो गयी है. बिजली पोल पर 10 केवीए ट्रांसफार्मर का सिर्फ कैबिनेट रह गया है. इस ट्रांसफर्मर से रोहड़ा गांव के 25 घरों में एवं दूसरे ट्रांसफर्मर से पहाड़गोड़ा गांव में करीब 30 घरों में बिजली सेवा दी जा रही थी, जो पूर्ण रूप से ठप हो गयी है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को सूचना दी है. ग्रामीणों की मांग है कि उचित कार्रवाई के साथ-साथ समय पर ट्रांसफर्मर विभाग उपलब्ध कराए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

