जामा थाना क्षेत्र में कैराबनी गांव की घटना, यूडी केस दर्ज प्रतिनिधि, जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल कुरवा पंचायत के कैराबनी गांव के 22 वर्षीय युवक राहुल मांझी (पिता श्यामलाल मांझी) घर में रविवार की रात को गमछे के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी. पिता के अनुसार रात में वह सामान्य था. भोजन किया और कमरे में सोने के लिए चला गया. वह एक सप्ताह पहले गुजरात से काम कर लौटा था. सुबह देर तक नहीं उठा. पिता को कुछ संदेह हुआ तो पास पड़ोस के ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि राहुल गमछे को फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटका है. गमछे को काटकर नीचे शव को उतारा गया. सूचना स्थानीय चौकीदार के माध्यम जामा पुलिस को दी गयी. मृतक के पिता ने बताया कि घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. कुछ दिनों से राहुल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया गया है. घटना की बाबत यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है