रामगढ़ के ईलाचपहाड़ी गांव में हुई मोड़े मांझी की बैठक में फरमानसरकार सोरेन ने सीओ व थाना प्रभारी से मांगी थी सुरक्षा
पुलिस अभिरक्षा में परिवार को थाने में रखा गयाप्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड की नौखेता पंचायत के ईलाच पहाड़ी गांव में मंगलवार को इलाच पहाड़ी निवासी सरकार सोरेन के विरुद्ध मोड़े मांझी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के हिंसक अतीत को देखते हुए सरकार सोरेन ने अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को आवेदन देकर परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद सरकार सोरेन तथा उसके परिवार को पुलिस की अभिरक्षा में रामगढ़ थाने में रखा गया था. अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजस्व उप निरीक्षक जयप्रकाश मिश्रा तथा पंचायत सचिव विकास कुमार को मोड़े मांझी की बैठक को स्थगित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा अंचल निरीक्षक सागेन मुर्मू को दंडाधिकारी के रूप में ईलाचपहाड़ी में प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन प्रशासन के सुरक्षा उपायों के बावजूद कई गांवों के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण बैठक के नाम पर जुट गये. मोड़े मांझी की बैठक में सरकार सोरेन एवं उसके परिजनों के उपस्थित न होने से आक्रोशित लोगों ने ग्राम प्रधान सत्यम शिवम कुंअर को सरकार सोरेन के घर में मोड़े मांझी की अगली बैठक के आयोजन तक तालाबंदी करने का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोड़े मांझी की बैठक को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लेते हुए पीड़ित सरकार सोरेन के घर में मंगलवार की शाम में तालाबंदी भी कर दी कर दी गयी है.
मुआवजा दिलाने की गारंटी लेकर आरोपी को छुड़ाने का मामला
पीड़ित सरकार सोरेन के अनुसार तीन माह पूर्व कुशियाम गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में ईलाच पहाड़ी निवासी सुनीराम सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक पक्ष के लोगों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सुरेंद्र टुडू को दुर्घटना का दोषी बताते हुए मुआवजे के रूप में 2,50,000 रुपये की मांग की गयी थी. सुरेंद्र टुडू ने भुगतान के लिए कुछ समय मांगा था. सरकार सोरेन ने सुरेंद्र टुडू से रुपए दिलाने की कथित रूप से गारंटी लेने पर ग्रामीणों ने सुरेंद्र टुडू को छोड़ दिया था. लेकिन सुरेंद्र टुडू समय पर आपसी सहमति से निर्धारित मुआवजा की राशि का भुगतान करने की बजाय कहीं भाग गया. वर्तमान समय में उसका कहीं पता नहीं है. इसके बाद मृतक पक्ष के लोगों ने गारंटर बने सरकार सोरेन पर रुपये देने के लिए दबाव बनाना शुरू किया. सरकार सोरेन रुपये देने से इनकार करने पर सुनीराम के परिजनों ने सरकार सोरेन के विरुद्ध मोड़े मांझी की बैठक बुलायी थी.
क्या कहते हैं अधिकारीईलाच पहाड़ी निवासी सरकार सोरेन द्वारा उसके विरुद्ध मोड़े मांझी की बैठक आयोजित किये जाने का आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की गयी थी. इसके बाद सरकार सोरेन तथा उसके परिजनों को पुलिस की सुरक्षा में थाने में रखा गया है. मोड़े मांझी के आयोजकों द्वारा पीड़ित के घर में तालाबंदी कराने की सूचना उनके पास नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
मनीष कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

