प्रतिनिधि, बासुकिनाथ कटहरा गांव में जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक मजदूर के घर में आग लग गयी, जिससे उसका पूरा सामान और घर जलकर खाक हो गया. पीड़ित अनिल यादव ने बताया कि लगभग एक लाख की संपत्ति नष्ट हुई है, जबकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इस घटना में परिवार का सारा सामान, नगद, अन्न और बर्तन भी जल गये. ग्रामीणों की सक्रियता से अन्य घरों में आग फैलने से रोका गया. अनिल यादव का परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है, और अब उनके पास न तो रहने का ठिकाना बचा है और न ही जीवन यापन के लिए जरूरी सामान. अनिल और उनका परिवार प्रशासन से मदद की अपील कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है