रानीश्वर. महाशिवरात्रि पर रानीश्वरनाथ शिव मंदिर से पूजा कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा शिव बारात निकाली जायेगी. गाजे-बाजे के साथ बारात में ग्रामीण शामिल होंगे. जोर-शोर से इसकी तैयारी में समिति सदस्य जुटे हुए हैं. इसके अलावा रानीश्वर थाना परिसर, आसनबनी, प्रतापपुर, पाटजोड़, सादीपुर, कदमा, तरणी आदि गांवों में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. विभिन्न गांवों में पूजा कमेटी की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. सदर प्रखंड के रानीबहाल, मसानजोर, पारसिमला, मुरजोड़ा में भी धूमधाम से महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं. सदर प्रखंड के मुरजोड़ा गांव में शिव मंदिर स्थापना के एक साल पूरे होने को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शोभायात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है