19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : खुट्टाबांध के पास सरकारी भवन से मिला था गोड्डा के यश चौधरी का शव

दुमका नगर थाने की पुलिस ने पांच दिनों पहले 16 मार्च को खुट्टाबांध के पास टिकविल्ला स्थित सरकारी जर्जर भवन से जिस किशोर का शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान गोड्डा जिले के सत्संग नगर-चपरासी टोला निवासी राजेश कुमार चौधरी के पुत्र यश कुमार चौधरी के रूप में हुई है.

उद्भेदन. साथ में आये दोस्त ने दुमका के किशोर के संग की थी हत्या

पकड़ में आने के बाद दोनों किशोरों ने कबूला गुनाह, किये गये निरुद्ध

छह मार्च को कर दी थी हत्या, 10 दिनों बाद 16 मार्च को मिला था शव

संवाददाता, दुमका

दुमका नगर थाने की पुलिस ने पांच दिनों पहले 16 मार्च को खुट्टाबांध के पास टिकविल्ला स्थित सरकारी जर्जर भवन से जिस किशोर का शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान गोड्डा जिले के सत्संग नगर-चपरासी टोला निवासी राजेश कुमार चौधरी के पुत्र यश कुमार चौधरी के रूप में हुई है. वह छह मार्च को ही एक दोस्त के साथ दुमका आया था. तब से वह लापता था. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पड़ताल में तेजी लायी तो हत्याकांड में शामिल शहर के हरणाकुंडी और गोड्डा के रहनेवाले एक-एक किशोर को रिमांड होम भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस सभागार में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि यश चौधरी छह मार्च को अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए दुमका आया था. शहर घूमने के बाद दोनों ने सरकारी भवन परिसर में पार्टी की. पार्टी के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी. यश ने अपने दोस्त और उसके साथी को मां-बहन की गाली दी. इस बात पर दोनों भड़क गये. पत्थर से वार कर यश को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद शव को सरकारी भवन के कमरे में छोड़ कर भाग गये.

दोनों आरोपी हैं स्कूली छात्र व जिगरी दोस्त

यश चौधरी की हत्या में शामिल दोनों आरोपित स्कूली छात्र हैं. एक गोड्डा स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र है, जो यश का जिगरी दोस्त था. दूसरा दुमका जिले के स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. दोनों ने बताया कि नशे की गोली खाने और कफ सिरप का सेवन करने के बाद यश चौधरी ने गाली देना शुरू किया और गुस्से में आकर दुमका के छात्र की पिटाई कर दी. इस बात पर नाराज होकर दोनों ने उसकी पिटाई की, ईंट से वार कर दिया, जिससे वह मर गया. गोड्डा से यश के साथ आनेवाले हत्या के आरोपी किशोर ने बताया कि वह बीयर पीता था. टेबलेट व सिरप पीने के बाद उसे काफी नशा आ गया था. पांव भी डगमगाने लगा था.

पहले गोड्डा का किशोर धराया, फिर शामिल दुमका का किशोर

अज्ञात शव बरामद होने तथा दुमका जिले में इस तरह की गुमशुदगी का कोई मामला न रहने की वजह से पुलिस के लिए केस बिल्कुल ब्लाइंड माना जा रहा था. पर लगातार शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस ने गोड्डा के किशोर के छह मार्च से लापता होने की जानकारी मिली, तो गोड्डा पुलिस को सारी जानकारी दी, गोड्डा पुलिस ने लापता युवक के घरवालों को खोज निकाला. राजेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा यश छह मार्च से लापता है. वह अपने दोस्त के साथ दुमका गया था, उसके बाद से वापस नहीं आया. पुलिस ने उसके दोस्त से पूछताछ की तो उसने सारा सच सामने ला दिया, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बुधवार की रात उसके दोस्त को हिरासत में लेकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने किया खुलासा

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के वक्त दोनों बालकाें के द्वारा पहने गये खून लगे कपड़े व उस ईंट-पत्थर को भी बरामद किया है, जिससे उस पर वार किया गया था. कांड के उद्भेदन व हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ विजय कुमार महतो कर रहे थे, उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, एसआइ रोहित साव, राजीव रंजन, बाजो रजक, एएसआइ कुमोद यादव, बबन प्रसाद सिंह व परवेज आलम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel