प्रतिनिधि, दुमका नगर टीनी टॉट्स स्कूल दुमका में सचिव प्रदीप्त मुखर्जी व स्कूल प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सोमवार को पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. पहले दिन की शुरुआत कार्टून मूवी एवं स्विमिंग से की गयी. नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए मूवी टिकट और पॉपकॉर्न स्टाल लगाया गया. इसमें बच्चों ने फ्री टिकट और पॉपकॉर्न लेकर उत्साहपूर्वक मजेदार मूवी का आनंद उठाया. दूसरे ग्रुप के नन्हें मुन्ने बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओं की निगरानी में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनाकर स्विमिंग कराया गया. सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास की वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक क्रियाकलाप अति आवश्यक है. समर कैंप के आयोजन से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी काफी प्रसन्न दिखे और विद्यालय के इस तरह के व्यवस्था की सराहना की. मौके पर प्राचार्य नवीन सुब्बा, सीसीए के विभागाध्यक्ष सुनील कुमार, शिक्षक मंतोष तिवारी, आकाश सुब्बा, संगम तामांग, शिक्षिका सुरेखा राणा, स्नेहा राइ, तब्बू राणा, ऋतु तामांग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है