संवाददाता, दुमका दुमका के मास्टर एथलीट सतीश प्रसाद चौरसिया राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित झारखंड मास्टर एथलेटिक्स में तीन मेडल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने ये मेडल 100, 200 व 1500 मीटर की दौड़ में प्राप्त किया है. 100 मीटर की दौड़ में उन्होंनें ब्रांज मेडल जीता, जबकि 200 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहकर उन्होंने दो सिल्वर मेडल अर्जित किया. इस मास्टर एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका सेलेक्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली मास्टर एथलेटिक्स के लिए झारखंड की टीम में कर लिया गया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 जनवरी से 1 फरवरी तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित होनी है. उल्लेखनीय है कि पिछली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, जिसमें वे बेस्ट ऑफ सिक्स रहे थे, उनका सेलेक्शन इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स में हुआ था और उसमें भी वे शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

