24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Accident : हादसे में मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

मृतका की पहचान रानीघाघर निवासी 55 वर्षीय गौरवी देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय मोनी पाल के तौर पर हुई.

दुखद. लहरजोरिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारा धक्का प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरजोरिया गांव के पास सड़क हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बाइक पर सवार थे. मृतका की पहचान रानीघाघर निवासी 55 वर्षीय गौरवी देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय मोनी पाल के तौर पर हुई. सूत्रों के अनुसार मोनी पाल अपनी मां को लेकर रिश्तेदार के घर गये थे, जहां हाल ही में बच्चे का जन्म हुआ था. लौटते समय बाजार खरीदारी कर मां के साथ बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वे साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित लहरजोरिया स्कूल के पास पहुंचे, पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. हादसे में गौरवी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मोनी गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गयी. घटना के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नहीं था. कुछ देर बाद राहगीरों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी. दोनों को आनन-फानन में निजी वाहन से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरवी को मृत घोषित कर दिया, वहीं, मोनी पाल के चेहरे, माथे और दाहिने पैर में गंभीर चोट बतायी गयी. प्रारंभिक उपचार के बाद घायल को होश आया. गौरवी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. हालांकि, दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel