रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर के चढ़ाई पर रविवार की शाम ट्रक दुमका जा रहा था. उसके पीछे बाइक से दंपती जा रहा था. चढ़ाई पर चढ़ रहे ट्रक अचानक पीछे लुढ़कने लगा. ट्रक के पीछे बाइक पर सवार दंपती कूद कर जान बचा ली. पर चढ़ाई पर पीछे से लुढ़क रहे ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ जाने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार दंपती बाल-बाल बच गये. बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. दंपती शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गमरा का रहनेवाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

